शिमला में ट्रक में लगी भीषण आग, भरी बरसात में जला सेब से लदा ट्रक, कूदकर बचे ड्राइवर-हेल्पर
शिमला, 31 अगस्त - भारी बरसात के बीच शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। गल्लू मंदिर के पास सेब से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा वाहन लपटों में घिर गया। गनीमत रही कि ड्राइवर और हेल्पर ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी नंबर 70 LT 1585 का आयशर ट्रक सेब की खेप लेकर ठियोग से उत्तर प्रदेश जा रहा था। गल्लू मंदिर के पास अचानक ट्रक से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग भड़क गई। लपटों ने ट्रक के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। चालक अनिल और सहायक विमलेश कुमार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर जान बचाई। दोनों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और लाखों के सेब राख में बदल गए।
आगजनी की घटनाएं अक्सर गर्मियों में देखने को मिलती हैं, लेकिन भारी बरसात के बीच यह हादसा चौकाने वाला माना जा रहा है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन ट्रक को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
भारी बरसात के बीच सेब से लदे ट्रक में आग लगने की यह घटना स्थानीय लोगों के लिए भी चौंकाने वाली रही। जहां एक ओर मौसम पहले ही चुनौतियाँ खड़ी कर रहा है, वहीं इस तरह की घटनाएँ सेब परिवहन पर और असर डाल सकती हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है और प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। राहत की बात यह रही कि ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बच निकले।