Ayodhya में Ram मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में, Rajasthan के गुलाबी पत्थर से बन रहे भव्य द्वार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 31 अगस्त - अयोध्या में  राम मंदिर के चारों ओर भव्य द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य तेजी से जारी है। ये द्वार राम जन्मभूमि से जुड़े जगतगुरुओं को समर्पित होंगे, जिनका चित्रण इन द्वारों पर किया जाएगा।
इन द्वारों का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान के ही एक ठेकेदार को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।  
इस कार्य को अगले तीन महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सही मायनों में इस निर्माण से श्रीराम जन्मभूमि का एक नया दृश्य सामने आ रहा है, और श्रद्धालुओं के प्रवेश के दौरान एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।

#Ayodhya
# Ram temple
# Rajasthan