मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर
मथुरा (उत्तर प्रदेश), 15 अगस्त - उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 300 नुक्कड़ कलाकार भाग लेंगे। साथ ही, मथुरा के प्रमुख मंदिरों, संस्कृत विद्यालयों के छात्र, सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग भी इसमें सम्मिलित होंगे। इस यात्रा का मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के चाक चौबबंध किए गए हैं ।
#मथुरा
# श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
# शोभायात्रा