UP Vidha Sabha Session :लखनऊ में मॉनसून सत्र के पहले दिन पोस्टर वार
लखनऊ , 11 अगस्त - सपा के पीडीए पाठशाला पर हमलावर हुई भाजपा। भाजपा एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने लगाया पोस्टर। पीडीए पाठशाला में A फॉर अखिलेश व D फॉर डिम्पल पढ़ाने पर माफ़ी मांगने को कहा। पोस्टर में लिखा सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच। प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चों को यह पढ़ाना चाहता है। उन्होंने पोस्टर में लिखा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ़ी मांगनी चाहिए।
#UP Vidha Sabha Session