सपा विधायकों ने बैनर और तख्‍ती लेकर प्रदर्शन किया


लखनऊ , 11 अगस्त - विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों ने बैनर और तख्‍ती लेकर प्रदर्शन किया। इन पोस्‍टरों पर लिखा था आप चलाइए मधुशाला, हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला। यूपी में अपराधी घूमे बेखौफ। अत्‍याचार फैला हर ओर। सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर रैली निकाली।

#सपा विधायकों