रामगंगा नदी के उफान पर होने से मुरादाबाद के कई इलाकों में आई बाढ़  

उत्तर प्रदेश, 10 अगस्त - रामगंगा नदी के उफान पर होने से मुरादाबाद के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। रामगंगा नदी में उफान ने 80 से अधिक गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते बाढ़ का पानी गांवों की तरफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने हादसे की आशंका को देखते हुए रूट डायवर्ट किया है, मगर कई लोग अब भी जोखिम उठाकर पानी से गुजर रहे हैं। काफियाबाद, घोसीपुरा, शाहपुर, खैय्या, अक्का, गनीमतनगर समेत सभी प्रभावित गांवों में घरों और खेतों में पानी घुस आया है। बाढ़ से पशुओं के चारे की किल्लत शुरू हो गई है।

#रामगंगा नदी
# मुरादाबाद
# बाढ़