हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर 'आप' ने सरकार को घेरा
सोलन, 11 अगस्त (मनीष शारदा)- हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी ने सीधा वार करते हुए सोलन के डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कहा कि प्रदेश के स्कूलों की हालत शर्मनाक है और सरकार आंख मूंदकर बैठी है।
शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर तुरंत सुधार नहीं हुआ तो वह आंदोलन का रुख अपनाएंगे । सुरजीत ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1 से 7 अगस्त तक स्कूल विजिट कैंपेन चलाया था। जिसमें प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों की हकीकत सामने आई — कहीं शौचालयों में पानी नहीं, कहीं छतें टपक रही हैं, तो कहीं छतें गिरने के कगार पर हैं।राजिस्थान के जैसी त्रासदी से सबक लेने के बजाय हिमाचल की सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने खुलासा किया कि ढाई साल में 1200 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए, 125 स्कूल बिना शिक्षक के चल रहे हैं, और 450 से ज्यादा स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे हैं। कई जगहों पर एक ही कमरे में दो-तीन क्लासें मजबूरी में पढ़ाई जा रही हैं। सोलन में 25-30 स्कूलों के निरीक्षण में पांच-छह स्कूल खस्ता हालत में पाए गए — कुमारहट्टी का स्कूल गुरुद्वारे में और स्लोगड़ा का स्कूल जर्जर इमारत में चल रहा है।
सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा, सरकार की पहली ज़िम्मेदारी उच्चतम शिक्षा देना है, लेकिन अफ़सोस पिछली बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया। और न ही कांग्रेस कुछ पा रही है जिस कारण अभिभावकों को मजबूरन निजी स्कूलों का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि शिक्षा को नंबर वन बनाने के लिए युद्धस्तर पर सुधार शुरू किए जाएं, वरना जनता सड़कों पर उतरने को तैयार है।