हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से छह लोगों की मौत
चम्बा , 8 अगस्त - हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार की देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तीसा के चनवास इलाके में हुआ। जहां एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 2 पुरुषों ने जान गंवाई है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर खाई से सभी शवों को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार शहवा के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधा कई फीट गहरी खाई में जा गिरी। लोगों ने कहा, हादसा इतना गंभीर था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
#हिमाचल
# चंबा
# हादसा
# खाई
#कार