पौंग डैम से BBMB ने छोड़ा पानी, निचले इलाके में रहने वाले लोगों की बढ़ी चिंता

Loading the player...

फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश), 6 अगस्त - ज़िला कांगडा के पौंग झील का जलस्तर 1372.03 फीट पहुंचने पर आज शाम 5 बजे बीबीएमबी द्वारा पौंग बांध की टरबाइनों व स्पिलवे के माध्यम से 23300क्यूसिक पानी छोड़ा गया। डैम से पानी छोड़ने से पहले पूरा प्रशासन सतर्क रहा। एसडीएम फतेहपुर, इंदौरा ने अपने-अपने इलाकों में पूरा दिन जायजा लेते रहे पूरा दिन बीबीएमबी की गाड़ी भी अनाउंसमेंट करके जनता को अलर्ट करती रही तथा अर्ली वार्निंग अलार्म से भी जनता को सतर्क किया जाता रहा पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने व जोरदार बारिश होने के कारण पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ा है एसडीएम फतेहलुर विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग झील से 23300 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है तथा फिलहाल किसी किस्म का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ही डैम से पानी छोड़ने की हिदायत बीबीएमबी को दी गई है। उन्होंने निचले क्षेत्र की जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

गौरतलब है कि पिछले कल ही बीबीएमबी ने पौंग डैम से पानी छोड़ने को लेकर सूचना जारी कर दी थी और आज शाम पांच बजे पौंग डैम के गेट खोल दिये गए। हालांकि पानी छोड़े जाने से पूर्व काफी देर तक सायरन भी बजता रहा इसके बाद पौंग डैम के गेट खोल दिये गए पौंग डैम से पानी छोड़ने के बाद अब डैम के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानिया भी बढ़ गई है क्योंकि जब पिछले साल पौंग डैम से पानी छोड़ा गया था तो डैम के निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे और लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार को भारतीय वायुसेना की मदद लेनी पड़ी थी।

#पौंग डैम से BBMB ने छोड़ा पानी
# निचले इलाके में रहने वाले लोगों की बढ़ी चिंता