ज्युणी खड्ड अपने पूरे रौद्र रूप  में ,लगातार बारिश जारी 


 शिमला , 5 अगस्त - पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते उप मंडल मुख्यालय गोहर के बीचों-बीच बहने वाली ज्युणी खड्ड अपने पूरे रौद्र रूप है। खड्ड का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है प्रशासन ने इस खड्ड के साथ लगने वाले स्यांज छपराहन  सुराही खड्ड नांड़ी आदि के लोगों को आगाह किया है की नदी नालों के नजदीक न जाए यह खतरनाक साबित हो सकता है फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की कोई जान माल  के नुकसान की कोई खबर नहीं है मगर प्रशासन ने सभी को चौकन्ना रहने की अपील की है 

#ज्युणी खड्ड