अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन एक नई योजना शुरू 


नई दिल्ली, 5 अगस्त -अगर आप अमेरिका पर्यटक या बिजनेस वीजा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले आपको एक भारी जमानती राशि जमा करनी पड़ सकती है। दरअसल, अमेरिका में वीजा ओवरस्टे को रोकने के लिए नई योजना बनाई गई है। अमेरिका की यह नई नीति दुनियाभर के देशों के लिए एक कड़ा संदेश है कि उनके नागरिक अमेरिका में वीजा की शर्तों का उल्लंघन न करें।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन एक नई योजना शुरू कर रहा है, जिसके तहत कुछ विदेशी नागरिकों को अमेरिका आने से पहले 15,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹12.5 लाख रुपये) तक का जमानती बॉन्ड जमा करना पड़ सकता है। यह योजना उन लोगों पर लागू होगी जो टूरिस्ट (बी-2) या बिजनेस (बी-1) वीजा पर अमेरिका आते हैं।

#अमेरिका