ओडिशा की एक कॉलेज छात्रा के आत्मदाह मामले में एबीवीपी नेता सहित दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 5 अगस्त - ओडिशा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक पदाधिकारी और बालासोर ज़िले के कॉलेज परिसर में 20 वर्षीय युवती द्वारा आत्मदाह करने का वीडियो बनाने वाले छात्र को सोमवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक को महिला की योजना के बारे में पता था। छात्रा ने 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली और दो दिन बाद यहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान एबीवीपी के राज्य संयुक्त सचिव शुभ्र संबैत नायक और फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल के रूप में हुई है। पीड़ित छात्रा इसी कॉलेज में पढ़ती थी।