मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
नई दिल्ली, 4 अगस्त- संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही, राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद वर्तमान सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सांसदों ने उनके सम्मान में मौन रखा। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
#मानसून सत्र
# लोकसभा
# राज्यसभा