भारतीय सेना को अमेरिका से मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली, 22 जुलाई- भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है। इससे सेना की आक्रमण और संचालन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ये अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अमेरिका से एंटोनोव परिवहन विमान के ज़रिए ग़ाज़ियाबाद ज़िले के हिंडन एयरबेस पहुंचे।
इन्हें पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा के पास जोधपुर में तैनात किया जाएगा। भारतीय सेना को पहली बार अपाचे हेलीकॉप्टर मिले हैं। ये हेलीकॉप्टर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक हैं।
भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टर हैं। अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों के दो स्क्वाड्रन पाकिस्तान और चीन के मोर्चों पर तैनात हैं। अमेरिका ने 2020 में वायुसेना को 22 अपाचे हेलीकॉप्टर दिए थे।

#भारतीय सेना को अमेरिका से मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर