अमेरिका में युवक की मौत
भुलत्थ (कपूरथला), 24 जुलाई (मेहर चंद सिद्धू) - भुलत्थ उपमंडल के युवक सुखजीत सिंह उर्फ रोबी पुत्र इंद्रजीत सिंह भारज की अमेरिका में मौत की खबर मिली है।
परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय सुखजीत सिंह भारज, जो दो साल पहले जीविकोपार्जन और बेहतर भविष्य की उम्मीद में अमेरिका गए थे, कुछ दिन पहले बीमार पड़ गए और उनकी हालत गंभीर हो गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। गौरतलब है कि सुखजीत सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। सुखजीत सिंह के निधन से भुलत्थ कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
#अमेरिका में युवक की मौत