मोहाली कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई की स्थगित, 25 को होगी अगली सुनवाई

चंडीगढ़, 22 जुलाई - मोहाली कोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई अब 25 जुलाई के लिए तय की गई है। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के समय अभियोजन पक्ष के पास प्रतिदावा तैयार नहीं था, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में प्रतिदावा दायर करने के लिए समय मांगा है, जिस पर कोर्ट ने ज़मानत मामले की सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी है। इसके साथ ही बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ADGP जेल को निर्देश जारी किए हैं कि जेल प्रशासन जेल मैनुअल का पालन कर रहा है या नहीं। अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि कोर्ट ने एडीजीपी जेल को इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया है। इसके साथ ही बिक्रम सिंह मजीठिया के वकीलों द्वारा मजीठिया की गिरफ्तारी के आधार को लेकर दायर अर्जी में प्रतिदावा दायर कर दिया गया है और मजीठिया की गिरफ्तारी के आधार की एक प्रति बचाव पक्ष को दे दी गई है। बिक्रम सिंह मजीठिया की मशोबरा स्थित संपत्ति पर छापेमारी के संबंध में आवेदन में दोनों पक्षों की ओर से पहले ही प्रतिदावा दायर किया गया था और इस मामले पर सुनवाई 2 अगस्त के लिए तय की गई है।

#मोहाली कोर्ट
# बिक्रम मजीठिया