हादसे में लड़की सहित 4 युवकों की मौत

बठिंडा, 21 जुलाई - बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहरा टोल प्लाजा के पास एक कार के घोड़ागाड़ी से टकराने से एक लड़की सहित चार युवकों की मौत हो गई। डीएसपी सरबजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहरा टोल प्लाजा के पास एक स्विफ्ट कार का टायर फट गया और घोड़ागाड़ी से टकरा गई, जिससे एक लड़की सहित चार युवकों की मौत हो गई, जिनके शवों को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। ये तीनों युवक गांव मंडी कलां के रहने वाले थे और लड़की गांव मेहता, ज़िला बरनाला की रहने वाली है।
ये चारों छात्र लग रहे हैं और इनकी उम्र लगभग 21-22 साल बताई जा रही है। डीएसपी ने बताया कि हम मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

#लड़की
# बठिंडा
# बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग