जालंधर-होशियारपुर हाईवे जाम

*बस की चपेट में आने से SD Public School की बच्ची की मौत, लोगों ने हाईवे किया जाम

आदमपुर , 21 जुलाई -  जालंधर के आदमपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां निजी स्कूल बस की चपेट में आने से यूकेजी की बच्ची की मौत हो गई। मृतिका की पहचान 5 वर्षीय कीरत पुत्री इंदरजीत सिंह निवासी उदेसियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि बच्ची स्कूल बसे से जब उतरने लगी तो बस ड्राइवर की गलती के कारण बच्ची बस के नीचे आ गई। इस घटना में घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृतक घोषित कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है।

स्कूल की लापरवाही के कारण लोगों ने जालंधर-होशियारपुर हाईवे जाम कर दिया। लोगों द्वारा स्कूल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। लोगों की मांग है कि ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। वहीं घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना हैकि परिवार के बयानों पर ड्राइवर को काबू कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद स्कूल में अन्य बच्चों के परिजन आकर बच्चों को घर ले जा रहे है।

पुलिस का कहना है कि स्कूल बस चौक से बच्चों को उतारती है और वहीं पर छोड़कर चली जाती है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि इसकी जिम्मेदारी को लेकर स्कूल प्रबंधक से बात की जा रही है। वहीं लोगों की मांग है कि स्कूल के लिए बच्ची को परिजनों ने बस में बिठाकर स्कूल भेजा था। लेकिन ड्राइवर की लापरवाही के कारण बच्ची बस से उतरने के बाद उसी बस के नीचे आ गई। लोगों ने कहा कि स्कूल द्वारा ना तो स्कूल बंद किया जा रहा है और ना ही उचित कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर लोगों द्वारा हाईवे को जाम कर दिया गया है।

#जालंधर-होशियारपुर हाईवे