सुखबीर सिंह बादल ने हरचरण सिंह हीरो के बेटे हरप्रीत सिंह हीरो को शिरोमणी अकाली दल में किया शामिल
ज़ीरा, 21जुलाई - शिरोमणी अकाली दल ने आज सरदार हरचरण सिंह हीरो के पुराने अकाली परिवार को अकाली दल में शामिल किया, जो पंजाब कांग्रेस के कार्यवाहक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होने माखू में एक विशाल राजनीतिक कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिवंगत नेता के बेटे हरप्रीत सिंह हीरो को इस हलके का इंचार्ज बनाया।
माखू में हुई राजनीतिक कांफ्र्रेंस में हीरो परिवार के हजारों समर्थकों और अकाली कार्यकर्ताओं ने पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता स. हरप्रीत सिंह हीरो इस क्षेत्र में पार्टी की धरोहर साबित होंगें और उन्होने हीरो परिवार की अकाली दल में वापिस को घर वापसी करार दिया।
सरदार बादल ने पंजाबियों से अकाली दल के बैनर तले एकजुट होने का आग्रह करते हुए कहा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों द्वारा हमारे खिलाफ चलाए गए बदनामी के अभियान के कारण हमारी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है।’’ उन्होने कहा कि अब सच्चाई सामने आ रही है, क्योंकि परगट सिंह और सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस पार्टी का बेअदबी के जघन्य घटनाओं के दोषियों को दंडित करने का कोई इरादा नही था।