भूमि अधिग्रहण योजना के खिलाफ अकाली दल 15 तारीख से करेगा संघर्ष शुरू - सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़, 1 जुलाई (दविंदर सिंह) - सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के लोग तय करेंगे कि पंजाब में कहां और कौन सी जमीन लेनी है? अकाली दल पंजाब के किसानों को कभी लूटने नहीं देगा और इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव से अपील की कि वे गलत काम न करें, पंजाब के लोग इन गलत कामों का हिसाब लेंगे। भूमि अधिग्रहण योजना के खिलाफ अकाली दल 15 तारीख को लुधियाना से संघर्ष शुरू करेगा।
#भूमि अधिग्रहण योजना
# अकाली दल
# लुधियाना
# सुखबीर सिंह बादल