अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलेंगे अधिवक्ता दमनबीर सिंह सोबती
चंडीगढ़, 1 जुलाई - शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज जांच के सिलसिले में मजीठिया ले जाया गया तथा उनकी कानूनी टीम ने कल अदालत में उनकी पेशी के कारण तथा बचाव की रणनीति पर चर्चा के लिए मोहाली अदालत में मुलाकात के लिए आवेदन किया है, जिसे मंजूर करते हुए सी.जे.एम. मेघा धालीवाल ने अधिवक्ता दमनबीर सिंह सोबती को सुबह 8:15 से 9:15 बजे तक विजिलेंस ब्यूरो में उनसे मिलने की इजाजत दे दी है, क्योंकि बिक्रम सिंह मजीठिया को फिलहाल मजीठा विधानसभा क्षेत्र से वापस लाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अदालत ने विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि बिक्रम सिंह मजीठिया की वापसी में देरी होने की स्थिति में भी उनके वकील को उनसे मिलने की इजाजत दी जाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिवक्ता दमनबीर सिंह सोबती ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात कर वे महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे।