सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई 21 जुलाई को
मानसा, 1 जुलाई (बलविंदर सिंह धालीवाल) - दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'द किलिंग कॉल' मामले में अगली सुनवाई अब 21 जुलाई को होगी। आज बीबीसी के वरिष्ठ अधिवक्ता बलवंत भाटिया, एंकर इशलीन कौर और अंकुर जैन एडवोकेट गुरदास सिंह मान अदालत में पेश हुए और दावे के जवाब के साथ-साथ सीपीसी के आदेश 39 नियम 1-2 के तहत आवेदन का जवाब भी दाखिल किया। वादी के वकील सतिंदरपाल सिंह ने बीबीसी द्वारा सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 के तहत दायर आवेदन का दूसरी तारीख को भी जवाब नहीं दिया। अंकित ऐरी एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सुनवाई को उक्त तारीख पर मुकर्रर करते हुए वादी को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए।
#सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई 21 जुलाई को