हिमाचल में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से तबाही: 5 की मौत, 16 लापता, 332 को बचाया
शिमला (हिमाचल प्रदेश), 1 जुलाई - हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है। मंडी ज़िले में 10 जगहों और किन्नौर में एक जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। मंडी के गोहर, करसोग और धर्मपुर इलाकों में 4 लोगों की जान चली गई। ओल्ड मार्केट करसोग और धर्मपुर में एक-एक मौत की खबर है, जबकि गोहर में 2 मौतें हुई हैं। मंडी के अलग-अलग इलाकों में 16 लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है। इस मौके पर 332 लोगों को बचाया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार रक्छम (किन्नौर), थुनाग (मंडी), कुट्टी बाईपास और पुराना बाजार (करसोग), रिक्की (करसोग), सियांज, बस्सी, तलवारा (गोहर), सियाठी और भद्राना (धर्मपुर) में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।