शिमला में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा विमान 

शिमला, 24 मार्च - शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रहे एलायंस एयर के एटीआर विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। विमान को रनवे के आधे रास्ते पर ही उतारा गया। विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। एयरलाइन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले यात्रियों को सचेत कर दिया था।

#शिमला
# इमरजेंसी ब्रेक
# विमान