हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज तपोवन में शुरू होगा
शिमला, 18 दिसंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे धर्मशाला के तपोवन में शुरू होगा। चार दिवसीय सत्र 21 दिसम्बर तक चलेगा। चौदहवीं विधानसभा का यह सातवां सत्र है। सत्र के पहले दिन विपक्ष प्रश्नकाल को बाधित कर हंगामा कर सकता है। सदन में अतिथि शिक्षक भर्ती, विभागों में खाली पद, प्रदेश की माली हालत, अपराध, नशा, अवैध खनन जैसे कई विषयों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान होगा।
#हिमाचल प्रदेश विधानसभा