हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
नई दिल्ली, 6 सितम्बर - हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 12 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 6 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश व 7 सितंबर के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, गुरुवार रात को कई भागों में बादल जमकर बरसे। नयना देवी में 158.6, ओलिंडा 69.0, देहरा गोपीपुर 64.0, आरएल बीबीएमबी 57.6, धर्मशाला 55.2, पालमपुर 32.4, भरमाैर 25.0, कसाैली 19.0, सराहन 22.0, कांगड़ा 17.2, ऊना 9.8, मंडी 9.6 व डलहाैजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।