प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश आएंगे

 शिमला , 9 सितंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को हिमाचल प्रदेश आएंगे और भारी बरसात, भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वे मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां वे प्रदेश सरकार और प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे।सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक होगी, जिसमें अब तक हुए नुकसान और राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी।प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। दौरे की सुरक्षा में तीन पुलिस अधीक्षक और करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
# हिमाचल प्रदेश