PM Modi HP Visit आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
धर्मशाला , 9 सितंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। वहीं, मंडी आपदा में माता-पिता को खोने वाली एक साल की नितिका भी अपने रिश्तेदारों के संग एयरपोर्ट पहुंची हैं। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद धर्मशाला में आपदा को लेकर मीटिंग की। देश के प्रधानमंत्री आज हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश पहुंचने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया इसके बाद नरेंद्र मोदी ने आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रभावित लोगों को दिया गया इसके उपरांत नरेंद्र मोदी ने आपदा से जुड़ी बैठक की अध्यक्षता की और हिमाचल प्रदेश में हुए नुक्सान के आंकड़े का भी आंकलन किया इस बैठक में भाजपा नेताओं सहित कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे इस बैठक के दौरान यह कयास भी लगाए जा रहे है कि नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को विशेष पैकेज की घोषणा भी कर सकते है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हवाई सर्वे कर हिमाचल प्रदेश में हुए नुक्सान को भी देखा।