नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा  दिया


नई दिल्ली, 9 सितंबर - नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हिंसक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में लगातार भड़क रहे युवा विरोध प्रदर्शनों और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद सरकार पूरी तरह से घिर गई थी। स्थिति संभालने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा, लेकिन Gen-Z की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों ने ओली सरकार को झुका दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे से पहले सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने ओली को पद छोड़ने की सलाह दी थी। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर आज राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की । 

# नेपाल