पीएम मोदी के दौरे के बीच हिमाचल के दो मेडिकल कॉलेजों को बम्ब से उड़ने की मिली धमकी


शिमला , 9 सितंबर - हिमाचल प्रदेश के मध्य में स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ने की धमकी मिली है। धमकी मिल द्वारा दी गई इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में परत अफ्रीका माहौल बन गया। इमरजेंसी में भर्ती हुए मरीज भी वहां से भाग खड़े हुए। धमकी mail द्वारा प्राप्त हुई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड पुलिस कर्मचारी सभी मौके पर मौजूद है तथा चप्पा चप्पा छानबीन कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन मंडी जिला के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है. आज सुबह कॉलेज प्रबंधन को जब यह धमकी मिली तो उसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल को खाली करवाकर पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और कॉलेज व अस्पताल परिसर में जांच शुरू कर दी गई है.

#लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल