कुल्लू जिला के निरमंड के शर्मानी गांव में भूस्खलन, महिला की मौत, चार लापता , तीन घायल 


आनी, 9 सितंबर - चमन शर्मा, कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में सोमवार तड़के करीब 1.30 से 2 बजे के बीच भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। गांव के ऊपर से करीब 300–400 मीटर की दूरी पर पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हुआ और इससे शिवराम व धर्मदास पुत्रगण स्वर्गीय केसी राम का मकान पूरी तरह दब गया। इस एक मंज़िला लैंटरनुमा मकान में चार कमरे, एक रसोई और बाथरूम थे।
हादसे में  ब्रेस्ती देवी (50) पत्नी शिवराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग — शिवराम (52), धर्मदास (48) और धर्मदास की पत्नी कला देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल रेफ़र किया गया है।

#निरमंड