बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर अर्जी और फैसला कल


एस. ए. एस. नगर, 9 सितंबर (कपिल वाधवा) - शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर अर्जी पर मोहाली की अदालत में आज सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले पर फैसला बुधवार तक के लिए टाल दिया है। जानकारी के अनुसार, अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष सरकारी वकील फेरी सॉफ्ट और प्रीत इंदर पाल सिंह पंजाब विजिलेंस के कुछ अधिकारियों के साथ न्यायाधीश हरदीप सिंह की अदालत में पेश हुए। वहीं बचाव पक्ष के वकील डीएस सोबती, एचएस धनोआ पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उपरोक्त मामले पर फैसला सुनाने के लिए 10 सितंबर की तारीख तय की है। इसके साथ ही अदालत ने सरकार को मजीठिया के खिलाफ दायर चालान की भौतिक प्रति उपलब्ध कराने संबंधी अर्जी पर कल अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

#बिक्रम सिंह मजीठिया