बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक स्थानांतरण अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी, अगली सुनवाई 28 को


एस. ए. एस. नगर, 21 अगस्त (कपिल वाधवा)शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक स्थानांतरण अर्जी पर आज अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की सुनवाई 28 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है। आपको बता दें कि पिछले 47 दिनों से नाभा नई जिला जेल में नजरबंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ऑरेंज श्रेणी के अनुसार अपनी बैरक बदलने के लिए मोहाली अदालत में याचिका दायर की थी। जिसमें अदालत के आदेश पर ए. डी. जी. पी. जेल द्वारा एक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट भी पेश की गई थी। आज के लिए सूचीबद्ध उक्त मामले की सुनवाई किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी, जिस पर न्यायाधीश हरदीप सिंह की अदालत ने मजीठिया की अगली पेशी तक मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है।

#बिक्रम सिंह मजीठिया