दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में हुआ बड़ा हमला 13 लोगो की मौत


 कोलंबिया, 22अगस्त - दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में विस्फोटक से भरी कार से एक सैन्य स्कूल के पास धमाका किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं एक दूसरे हमले में पुलिस के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने दोनों घटनाओं में उग्रवादी संगठन  FARC  को जिम्मेदार ठहराया है। इस गुट को FARC के नाम से भी जाना जाता है।उग्रवादी संगठन FARC पर लगे आरोप
राष्ट्रपति पेत्रो ने सोशल मीडिया पर साझा एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर पर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हेलीकॉप्टर में सवार पुलिसकर्मी एंटीक्वा इलाके में कोका पत्ती की फसल को तबाह करने जा रहे थे। गौरतलब है कि कोका पत्ती कोकीन ड्रग्स के लिए कच्चे माल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि जिस कोकीन को पुलिसकर्मी जब्त करने जा रहे थे, वह FARC की ही थी। एंटीक्वा के गवर्नर आंद्रेस जुलियन ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर ड्रोन से हमला किया गया। कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने बताया कि हमले के चलते हेलीकॉप्टर में आग लग गई।

#दक्षिण अमेरिकी देश