बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई फिर टली

एस. ए. एस. नगर, 13 अगस्त (कपिल वधवा) - शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर दो घंटे से ज़्यादा समय तक चली बहस के बाद, अदालत ने सुनवाई कल के लिए फिर से सुरक्षित रख ली है। इस मौके पर सरकारी पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रीत इंदर पाल सिंह और फेरी सॉफ्ट अदालत में पेश हुए, जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता डी. एस. सोबती, एच. एस. धनोआ और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अधिवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने पैरवी की।

गौरतलब है कि अदालत ने दोनों पक्षों से इस मामले पर कल अपनी बहस पूरी करने को कहा है ताकि अदालत उक्त मामले पर फैसला सुना सके। बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया भी अदालत में सुनवाई के दौरान मौजूद रहीं।

#बिक्रम सिंह मजीठिया की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई फिर टली