हिमाचल प्रदेश: नंती में बादल फटने की घटना
नंती (हिमाचल प्रदेश), 13 अगस्त (चमन शर्मा)- रामपुर क्षेत्र के नंती में बादल फटने की घटना सामने आई है। अभी तक कोई नुक्सान की रिपोर्ट नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हुए लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई अनहोनी घटना का समाचार नहीं है।
#हिमाचल प्रदेश: नंती में बादल फटने की घटना