11वीं के छात्र ने बाप को मारी गो.ली, मौ.त 

शिमला, 12 अगस्त (चमन शर्मा)- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला थाना से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। 45 वर्षीय विनीत कुमार, निवासी गांव तरीयाला अपने ही घर में खू.न के तालाब में पड़े मिले। ह.त्या का आरोपी 17 वर्षीय बेटा निकला है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन सुबह से ही पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी। दोपहर करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच पास की बावड़ी में नहा कर लौटा। घर के भीतर नाबालिग बेटा सिंगल बैरल की बंदूक को लोड कर तैयार खड़ा था। बाप के घर में दाखिल होते ही मुंह पर नाक के नजदीक बंदूक तान कर गोली दाग दी। गोली इतनी नजदीक से मारी गई कि विनीत कुमार न केवल मौके पर ही ढेर हो गया बल्कि मुंह व शरीर के चीथड़े उड़ गए साथ ही खू.न कमरे में चारों ओर फैल गया।


सिरफरे स्कूली छात्र की मानसिक स्थित का आलम देखिये, इसके बाद लाश को अंदर कमरे में ले जाकर चटाई पर लिटा दिया। इसके बाद आरोपी बेटे ने खून से सनी बरामदे की सफाई की, घर से नकदी, कीमती गहने और कपड़े समेटे और मोटरसाइकिल पर भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए आरोपी को गुरदासपुर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।  


सोमवार शाम 5:15 बजे धर्मशाला थाना पुलिस को घटना की खबर मिली। SHO इंस्पेक्टर नारायण सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे, घर को सील किया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। जांच में खून से सने कपड़े, गोली के छर्रे, हथियार और अन्य अहम सबूत बरामद किए गए। पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताते है कि घटनास्थल का मंजर इतना भयानक था कि इसे देखकर पुलिस टीम के भी रोंगटे खड़े हो गए।    

ये बनी खौफनाक वारदात की वजह
बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का पर्स चुरा लिया था, जिसमें बीस हजार रुपये थे। शिकायत  मिलने के बाद बाप लगातार उससे पैसे के बारे में पूछताछ कर रहा था, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। सिरफिरे बेटे की आवारागर्दी से परेशान पिता ने इसी बात को लेकर एक-दो बार उसकी पिटाई भी की थी, जिससे लड़का और ज्यादा आक्रोशित था।


इसी दौरान लड़के ने घर पर मौजूद सिंगल बैरल बंदूक से पिता की हत्या करने का मन बना लिया। यह भी बताया जा रहा है कि लड़के ने पिता को कई बार कारतूसी बंदूक चलाते हुए देखा था। आशंका जताई जा रही है कि उसने ऑनलाइन बंदूक चलाने का तरीका भी सीखा था। रक्षाबंधन के बाद जब मृतक का बड़ा भाई वापस लौटा, तब जाकर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। मरने वाले व्यक्ति का करीब सात साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। छोटा बेटा पंजाब के गुरदासपुर में अपनी मां के साथ रह रहा था,जबकि बड़ा बेटा पिता के साथ ही रह रहा था।    

क्या बोले ASP
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि 11वी कक्षा में पढ़ने वाले लड़के ने पिता के मुंह पर बंदूक रख कर गोली चलाई। इसके बाद घर की 12 जिंदा कारतूस, नकदी व गहनों को दो बैग में भरकर पिता की बाइक पर फरार हो गया।

#11वीं के छात्र ने बाप को मारी गो.ली
# मौ.त