ड्रग केस में सबूत मिटाने पर थाना प्रभारी व मुंशी लाइन हाजिर
ऊना, 11 अगस्त (हरपाल सिंह)- ऊना ज़िला के गगरेट थाना क्षेत्र के तहत लगभग 2 वर्ष पूर्व मामले में ड्रग केस के सबूतों से छेड़छाड़ और उन्हें मिटाने के आरोप में CID द्वारा दर्ज FIR के बाद ऊना पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए गगरेट थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया और थाना मुंशी रजत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षज लीव रिजर्व सुरेन्द्र सगरमा ने की।
करीब 2 वर्ष पहले हुए इस ड्रग केस में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। जांच के दौरान सीआईडी को यह चौंकाने वाले प्रमाण मिले कि केस से जुड़े अहम सबूतों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई।
#ड्रग केस में सबूत मिटाने पर थाना प्रभारी व मुंशी लाइन हाजिर