हिमाचल: चढ़ियार गुनाई पोस्टऑफिस कोटबेजा में करंट लगने से वन मित्र की मौत

सोलन, 7 अगस्त - सोलन ज़िला की कसौली तहसील के चढ़ियार गुनाई पोस्टऑफिस कोटबेजा में करंट लगने से वन मित्र की हुई दुखद मौत। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई है। अभी करीब तीन महीने पहले ही वन मित्र भर्ती हुआ था।

#हिमाचल
# चढ़ियार
# करंट