भूस्खलन में दबी गौशाला, 4 गायों की मौ.त
पधर, 13 अगस्त (कृष्ण भोज)- द्रंग के स्नोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट ढल्यास के मनाल गांव में मंगलवार देर रात पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। मलबा एक गौशाला पर गिरने से एक दुधारू गाय, उसकी बछड़ी व दो अन्य गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में पीड़ित नोख सिंह पुत्र शिव सिंह का रोज़गार का सहारा छिन गया है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि परिवार को राहत मैनुअल के अनुसार मुआवजा दिया जाए और गौशाला निर्माण के लिए भी आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।
ग्रामीण राजस्व अधिकारी सारिका ने बताया कि मौके की रपट तैयार कर तहसील कार्यालय औट भेज दी गई है। नियमानुसार मुआवजा राशि शीघ्र दी जाएगी।
#भूस्खलन में दबी गौशाला
# 4 गायों की मौ.त