पनबस और पंजाब रोडवेज़ के कर्मचारी कल सरकारी बसों का करेंगे चक्का जाम 

अमृतसर, 13 अगस्त (गगनदीप शर्मा) - सरकार और प्रबंधन के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद, पंजाब रोडवेज़/पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी ने 14 अगस्त को फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, जिसके चलते कल से राज्य भर में पहली बार सरकारी बसें हड़ताल पर रहेंगी। राज्य संयुक्त सचिव जोध सिंह ने यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि अगर पंजाब रोडवेज़/पनबस और पीआरटीसी के कैजुअल कर्मचारी हड़ताल पर रहे, तो केवल स्थायी कर्मचारी ही सरकारी बसें चलाते नज़र आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वे स्वतंत्रता दिवस को गुलामी दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं।

#पनबस और पंजाब रोडवेज़ के कर्मचारी कल सरकारी बसों का करेंगे चक्का जाम