जालंधर में धार्मिक स्थल पर हमलावारों ने चलाई गोलियां और तेजधार, एक की मौत


जालंधर, 13 अगस्त - जालंधर के नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में सालाना मेले के दौरान गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात धार्मिक प्रोग्राम के दौरान 5 अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही हथियार लहराने शुरू कर दिए। जिसके बाद पीड़ित के बेटे राहुल ने उन्होंने हथियार लहराने से मना किया। पीड़ित के अनुसार मेले में हथियार लहराने को बेटे ने उन्हें रोका था। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने बेटे के साथ गाली गालौच करना शुरू कर दिया।

#जालंधर