जालंधर बार एसोसिएशन ने जज के खिलाफ खोला मोर्चा, कामकाज रखा ठप
जालंधर, 11 जुलाई - जालंधर ज़िले की बार एसोसिएशन का एक जज के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद बार एसोसिएशन ने आज कार्यदिवस घोषित नहीं किया। बार एसोसिएशन का कहना है कि जज के साथ झगड़े संबधी सोमवार को फैसला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जज का एक वकील के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वकील ने सचिव रोहित गंभीर को मामले की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि जब रोहित गंभीर इस मामले को लेकर जज से बात करने गए, तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य जैन के नेतृत्व में आज कार्यदिवस घोषित नहीं किया गया।
#जालंधर
# बार एसोसिएशन
# जज