MLA रमन अरोड़ा की ज़मानत याचिका को लेकर कोर्ट का आया फैसला
जालंधर, 9 जुलाई - भ्रष्टाचार के आरोप में नाभा जेल में बंद विधायक रमन अरोड़ा को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान विधायक के समधी को लेकर भी सेशन कोर्ट में सुनवाई चली। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद माननीय जज ने फैसले को सुरक्षित रख लिया। ऐसे में अब विधायक रमन अरोड़ा और समधी की सुनवाई को लेकर माननीय जज ने 11 जुलाई तारीख निर्धारित की है। दरअसल, कोर्ट में सुनवाई के दौरान काफी देर तक बहस चली। जिसके बाद माननीय जज ने दोनों पक्षों को प्लेस ऑन रिकॉर्ड करने वाले दस्तावेज कल तक पेश करने के आदेश दिए है। दरअसल, लंच से पहले विजिलेंस ब्यूरो की ओर से सरकारी वकील ने की ओर से पक्ष रखा गया। वहीं, लंच के बाद विधायक रमन अरोड़ा के वकील दर्शन सिंह दयाल और नवीन चड्ढा ने बचाव की दलीलों को लेकर तर्क पेश किए। जिसके बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया। ऐसे में अब इस केस की सुनवाई 11 जुलाई को होगी।