प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च पुरस्कार

नई दिल्ली, 9 जुलाई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। आपको बता दें कि उन्हें ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी का यह 27वाँ और इस दौरे का चौथा पुरस्कार है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 27वाँ और इस दौरे का चौथा पुरस्कार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इस सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ। नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने कहा कि नामीबिया के संविधान द्वारा मुझे दी गई शक्ति के तहत, मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित करने का सम्मान प्राप्त हुआ है, जिन्होंने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास और शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च पुरस्कार