जालंधर:भार्गव कैंप का  थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरदेव सिंह किया लाइन हाजिर


जालंधर, 5 जुलाई - जालंधर के थाना भार्गव कैंप के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरदेव सिंह पर एडीसीपी ने एक्शन लिया है। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले धार्मिक स्थल पीर दरगाह पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान महिला पार्षद के पति ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, पार्षद समेत इलाका निवासियों ने इंसाफ न मिलने पर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया था।

दूसरी ओर, एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि पूरे मामले में हरदेव सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस संबंध में थाने में डीडीआर दर्ज कर हरदेव सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। साथ ही एसआई सुखवंत सिंह बतौर कार्यवाहक एसएचओ थाने में एसएचओ का काम देखेंगे।

एडीसीपी गिल ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी थानों के एसएचओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।

#जालंधर:भार्गव कैंप