अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, पहलगाम रूट पर 3 बसें आपस में टकराईं

 पहलगाम , 5 जुलाई अमरनाथ यात्रा के काफिले में रामबन के पास पांच बसों की टक्कर हो गई। हादसे में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शनिवार को रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकरा जाने से करीब 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। ये बसें जम्मू भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि टक्कर काफिले की एक बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई।

 

रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने कहा, "पहलगाम काफिले का अंतिम वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।" उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहले से मौजूद सरकारी अधिकारियों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया।

रामबन, जम्मू-कश्मीर जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद रफी ने कहा, 'अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस दूसरी बस से टकरा गई। हमारे पास कुल 36 घायल मरीज आए थे। सभी मरीजों का यहीं इलाज किया गया है, हमने किसी को किसी अन्य अस्पताल में रेफर नहीं किया। 10 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और अगले 1 घंटे में लगभग सभी मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी।'

#अमरनाथ यात्रा