श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी हरी झंडी
उधमपुर, 2 जुलाई - जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था टिकरी गांव में काली माता मंदिर में यात्रा के पहले आधार शिविर पर पहुंचा।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई।जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता युवा मोर्चा की देवयानी राणा ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को रवाना करने का अवसर मिला है। हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि इस यात्रा का हिस्सा बन सके हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इनकी यात्रा सफल और सुगम होगी... श्रद्धालुओं में बहुत उत्सुकता है... हमारी पूरी तैयारी है कि आपकी यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे..."