हापुड़ में एक बेकाबू कार राजा जी हवेली में घुसी युवक की मौत
हापुड़, 01जुलाई -हापुड़ में एक बेकाबू कार हाईवे स्थित राजा जी हवेली में घुस गई। कार ने चार लोगों टक्कर मारी। प्रेमिका का बर्थ-डे विश करने आए युवक की हादसे में मौत हो गई। जबकि प्रेमिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
#हापुड़