रायपुर:हिंदी पहले से हमारी राष्ट्रभाषा है :रामदास अठावले
रायपुर, 01जुलाई - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र त्रिभाषा सूत्र विवाद पर कहा, "महाराष्ट्र में त्रिभाषा सूत्र को लेकर विवाद था। हिंदी पहले से हमारी राष्ट्रभाषा है और हम इसका आदर करते ही हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना यह था कि मराठी स्कूलों में किसी अन्य भाषा को पढ़ाए जाने की आवश्यकता नहीं है... मराठी लोगों ने विरोधी भूमिका ली। हालांकि देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने आंदोलन होने से पहले ही हिंदी भाषा के (अनिवार्य)प्रयोग के फैसले को रद्द किया है।"
#रामदास अठावले